मुंबई , अक्टूबर 21 -- दीपावली के मौके पर मंगलवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार बंद रहा।

कारोबारियों ने बताया कि आज दीपावली के मौके पर मुद्रा बाजार में अवकाश रहा।

इसके अलावा शेयर बाजारों के मुद्रा प्लेटफॉर्मों पर भी कोई कारोबार नहीं हुआ जबकि शेयर बाजार में इक्विटी, इक्विटी डेरिवेटिव और एसएलबी (सिक्योरिटीजी लेंडिंग एंड बोरोइंग) सिग्मेंट में आज मुहूर्त कारोबार होगा।

शेयर बाजारों में बुधवार को बलि प्रतिपदा के मौके पर पूरी तरह सभी कारोबार बंद रहेंगे। बाजार में गुरुवार से कारोबार सामान्य होगा।

उल्लेखनीय है कि देश के अधिकतर हिस्सों में सोमवार को दीपावली मनायी गयी जबकि महाराष्ट्र में दीपोत्सव आज मनाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित