बस्ती , अक्टूबर 14 -- दीपावली के पर्व एवं अयोध्या दीपोत्सव के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी किया गया है।

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने मंगलवार को कहा कि बस्ती परिक्षेत्र का सिद्धार्थनगर जिला नेपाल सीमा से सटा हुआ है। सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवान निरन्तर चौकसी बरत रहे हैं। 20 अक्टूबर को अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आयेंगे। इस दौरान बस्ती जिले में भी सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। सीमा से सटे सभी थाने, चौकियां सतर्क रहेंगी और हर आने-जाने पर पैनी निगाह रखेंगी। इसके लिए सिद्धार्थनगर की पुलिस अधीक्षक एवं अपर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए सीमावर्ती सभी थानों पर आमजन मानस के साथ बैठक कर सहयोग की अपेक्षा की गयी है। सीमा की तरफ जाने वाले प्रत्येक मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे पूरी तरह सक्रिय रहेंगेजिससे हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित