नयी दिल्ली , दिसंबर 16 -- दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को 131 उड़ानें रद्द रहीं।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि शाम छह बजे तक दिल्ली से जाने वाली 52 और दिल्ली आने वाली 79 घरेलू उड़ानें अब तक रद्द रही हैं। आज हालांकि सोमवार की तुलना में स्थिति कुछ बेहतर रही, लेकिन सोमवार को हुई देरी और रद्द रही उड़ानों का असर भी परिचालन पर देखने को मिला।
दिल्ली में सोमवार को 228 उड़ानें रद्द रही थीं जिनमें 131 जाने वाली और 97 आने वाली उड़ानें थीं। इसके अलावा पांच उड़ानों को दूसरे शहरों के लिए डायवर्ट करना पड़ा था। इस बीच, मौसम विभाग ने बुधवार को कोहरा कम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उसने बताया है दृश्यता सुबह के समय 600 मीटर तक घटने के बाद फिर बढ़ेगी।
उल्लेखनीय है कि दृश्यता कम होने की स्थिति में यदि यह 300 मीटर से कम है तो कैट-3 युक्त विमानों और पायलटों को ही लैंडिंग और टेकऑफ की अनुमति होती है। दृश्यता 300 मीटर से 549 मीटर तक कैट-2 की प्रक्रिया लागू होती है और 550 मीटर या इससे ऊपर कैट-1 की प्रक्रिया लागू होती है। दिल्ली हवाई अड्डे के तीनों रनवे कैट-3 उपकरणों से लैस हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित