नयी दिल्ली , दिसंबर 13 -- राष्ट्रीय राजधानी में पहले ताइवान फिल्म महोत्सव का आयोजित हुआ जिसमें भारत और ताइवान के सहयोग से निर्मित 'डेमन हंटर्स' ने दर्शकों का मन मोह लिया।

दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का आयोजन ताइवान के संस्कृति मंत्रालय तथा भारत में ताइपे आर्थिक एवं सांस्कृतिक केंद्र (टीईसीसी) द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस महोत्सव का उद्घाटन शुक्रवार को यहां के वसंत विहार स्थित पीवीआर प्रिया सिनेमा हॉल में हुआ। ताइवान और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, सिनेमाई संवाद और रचनात्मक सहयोग को समर्पित इस महोत्सव का उद्घाटन टीईसीसी के प्रतिनिधि प्रो. मुमिन चेन किया। ऐतिहासिक फिल्म महोत्सव की शुरुआत निर्देशक मेई-जुन चेन के फ़िल्म 'डेमन हंटर्स' के विशेष प्रीमियर से हुई।

इस मौके पर भारत और ताइवान के सहयोग से निर्मित पहली फ़ीचर फ़िल्म 'डेमन हंटर्स' की निर्माता सिंडी श्यू थाइल और गायत्री गुलियानी, फ़िल्म के प्रमुख अभिनेता अर्जुन बाजवा तथा अभिनेता जयंत सहित भारतीय फ़िल्म जगत, सांस्कृतिक संस्थानों और राजनयिक समुदाय के कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

'डेमन हंटर्स' एक सुपरनैचुरल एक्शन-कॉमेडी फ़िल्म है, जिसमें ताइवानी लोककथाओं और भारतीय कहानी को अनूठी शैली में पिरोया गया है। फ़िल्म में बॉलीवुड शैली के गीत-संगीत भी हैं , जो दर्शकों को बांधे रखते हैं। फ़िल्म की कहानी एक फर्जी ताइवानी ओझा-यूट्यूबर टॉमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे एक वास्तविक दानवीय खतरे का सामना करना पड़ता है और इस चुनौती के दौरान उसका साथ एक तकनीक-प्रेमी भारतीय ओझा देता हैं, जो अपने दादा की मृत्यु का बदला लेने के मिशन पर है। दोनों मिलकर एक रोमांचक, हास्यपूर्ण और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध यात्रा पर निकलते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित