नयी दिल्ली , अक्टूबर 21 -- आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण का स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच चुका है और दिल्ली की सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर स्तर पर पहुंच चुका है। तमाम जगहों पर प्रदूषण रेड जोन में जा चुका है लेकिन भाजपा सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पर्यावरण मंत्री बहाने बना रहे है और कह रहे हैं दिल्ली के आसपास से प्रदूषण आ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के आसपास सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है लेकिन इन राज्यों से कोई बात नहीं हुई। सरकार पहले सोती रही और आनन फानन में विंटर एक्शन प्लान बनाया गया जिसमें तमाम हॉटस्पॉट वाले इलाके ही शामिल नहीं किये गये। सरकार बहाने बनाने की जगह कुछ काम करे जिससे प्रदूषण कम हो।
उन्होंने कहा कि प्रदूषण का स्तर अभी और बढ़ने वाला है इसलिए सरकार को बहाने बनाना छोड़कर इससे निपटने की कार्ययोजना के लिये काम करना चाहिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित