नयी दिल्ली , दिसंबर 11 -- दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने गुरुवार को कुख्यात अंतरराज्यीय मोबाइल फोन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया और कई लाख रुपये के 40 स्मार्टफोन बरामद किए।
पुलिस के अनुसार, ईस्टर्न रेंज-I के निरीक्षक आशीष शर्मा के नेतृत्व में लगातार 48 घंटे चलाए गये अभियान के दौरान ये गिरफ्तारियां हुईं।
पुलिस उपायुक्त विक्रम सिंह ने कहा, "इस गिरोह ने सात दिसंबर को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में एपी ढिल्लन के कॉन्सर्ट को निशाना बनाया था, जहाँ कई कीमती उपकरण चोरी की गई थी।"उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर कि गैंग चोरी किए गए उपकरणों के साथ दिल्ली में आया है, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सुनील श्रीवास्तव की निगरानी में एक विशेष टीम बनाई गई। उन्होंने कहा, "संदिग्धों पर 8 दिसंबर से तकनीकी निगरानी रखी गई, लेकिन आरोपी बार-बार स्थान बदलकर पकड़ से बचते रहे।"टीम ने मंगलवार को यमुना विहार मेट्रो स्टेशन के पास एक मारुति सुजुकी इग्निस को रोका और आरोपी सलमान (35), इमरान (28), शाहरुख (32) और वसीम (25) को गिरफ्तार किया। ये सभी गाज़ियाबाद निवासी हैं।
पुलिस ने कहा कि कई फोन पहले से प्रशांत विहार, शाहबाद डेयरी और आईपी एस्टेट पुलिस थानों में दर्ज प्राथमिकियों से जुड़े हुए हैं। तफ्तीश के दौरान, गिरोह के सरगना सलमान ने बताया कि यह गिरोग भीड़ वाले स्थानों जैसे मेट्रो स्टेशन, कॉन्सर्ट, मार्केट और रेलवे स्टेशन को विशेष रूप से निशाना बनाता था। उनकी कार्यशैली संगठित थी, कुछ सदस्य लोगों का ध्यान भटकाते थे जबकि अन्य चोरी को तेजी से अंजाम देते थे। खास बात यह है कि चोरी किए गए आईफोन को एल्यूमिनियम फॉइल में लपेटा जाता था, ताकि सिग्नल ब्लॉक हो जाए और फाइंड माई डिवाइस जैसी सुरक्षा सुविधाओं से ट्रैकिंग न हो सके। डिवाइस को बेचने के लिए गाज़ियाबाद ले जाया जाता था।
पुलिस ने कहा कि गिरोह दिल्ली-एनसीआर में कई महीनों से सक्रिय था और कई चोरी और झपटमारी के मामलों में शामिल था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित