बेंगलुरु , जनवरी 08 -- इशांत शर्मा, नवदीप सैनी और प्रिंस यादव (तीन-तीन विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद नीतीश राणा (नाबाद 57) और वैभव कांडपाल (नाबाद 28) की पारियों की बदौलत दिल्ली ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में हरियाणा को 219 गेंदे शेष रहते नौ विकेट से रौंद दिया। इशांत शर्मा को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के पुरस्कार से नवाजा गया।

आज यहां टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा के बल्लेबाज इशांत शर्मा की अगुवाई में दिल्ली के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अधिक देर तक नहीं टिक सके और उनकी पूरी टीम 25.4 ओवर में महज 105 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। आशीष सिवाच ने हरियाणा के लिए सर्वाधिक 33 रन बनाये। उनके अलावा अनुज ठकराल (21), अंशुल कम्बोज (19) और पार्थ वत्स 12 रन बनाकर आउट हुये। हरियाणा के सात बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके।

दिल्ली के लिए इशांत शर्मा ने सात ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लिये। नवदीप सैनी ने छह ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके। वहीं प्रिंस यादव ने 6.4 ओवर में 35 रन देकर तीन विकेट लिये। हर्ष त्यागी ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली ने 13.3 ओवर में एक विकेट पर 107 रन बनाकर मुकबला नौ विकेट से अपने नाम कर लिया। दिल्ली का एकमात्र विकेट प्रियांश आर्य (छह) के रूप में गिरा। उन्हें दूसरे ओवर में अनुज ठकराल ने आउट किया। नीतीश राणा ने 39 गेंदों में छह चौके और चार छक्के उड़ाते हुए (नाबाद 57) और वैभव कांडपाल ने 39 गेंदों में तीन चौके लगाते हुए (नाबाद 28) रनों की पारी खेली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित