बेंगलुरु , जनवरी 06 -- नवदीप सैनी और आयुष बदोनी के तीन-तीन विकेटों के बाद प्रियांश आर्य की 80 रन की विस्फोटक पारी के दम पर दिल्ली ने विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप डी मुकाबले में मंगलवार को रेलवे को छह विकेट से पीट दिया।
दिल्ली ने रेलवे को 40.4 ओवर में 179 रन पर ढेर करने के बाद 21.4 ओवर में छह विकेट पर 182 रन बनाकर अपनी पांचवीं जीत हासिल की और 20 अंकों के साथ अंक तालिका में ग्रुप डी में शीर्ष पर पहुंच गया। प्लेयर ऑफ द मैच प्रियांश ने मात्र 41 गेंदों पर 80 रन में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। सार्थक रंजन ने 33 और नीतीश राणा ने नाबाद 38 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान ऋषभ पंत तीन छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए।
इससे पहले रेलवे की पारी में कुश मराठे ने सर्वाधिक 51 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से नवदीप सैनी और आयुष बदोनी ने तीन-तीन विकेट लेकर रेलवे की पारी को 179 रन पर निपटा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित