अहमदाबाद , नवंबर 28 -- प्रिंस यादव (तीन विकेट) और सिमरजीत (दो विकेट) के बाद यश ढुल (71) और आयुष बदोनी (41) के दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली ने शुक्रवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के एलीट ग्रुप डी मुकाबले में तमिलनाडु को छह विकेट से हरा दिया।
199 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए यश ढुल और प्रियांश आर्य की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 52 रन जोड़े। छठे ओवर में सोनू यादव ने प्रियांश आर्य (15 गेंदों मे 35 रन) को आउटकर तमिलनाडु को पहली सफलता दिलाई। प्रियांश आर्य ने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान नीतीश राणा 26 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुये।
दिल्ली का तीसरा विकेट 18वें ओवर में यश ढुल के रूप में गिरा। यश ढुल ने 46 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 71 रनों की पारी खेली। अगले ही ओवर में 187 के स्कोर पर सोनू यादव ने आयुष बदोनी को आउटकर मैच को रोमांचक बना दिया। आयुष बदोनी ने 23 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए 41 रन बनाये। आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 12 रनों की दरकार थी। इस ओवर में हिम्मत सिंह ने चार गेंदों में 11 रन तथा अनुज रावत ने एक चौका लगाया। हिम्मत सिंह ने मैच की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को छह विकेट से जीत दिलाई।
इससे पहले आज यहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु को अमित सात्विक और तुषार रहेजा की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई। 12वें ओवर में प्रिंस यादव ने अमित सात्विक को आउटकर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई।
अमित ने 40 गेंदों में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाये। 15वें ओवर में सुयश शर्मा ने तुषार रहेजा को आउटकर पवेलियन भेज दिया। तुषार रहेजा ने 41 गेंदों में सात चौके और तीन छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली। इसके बाद दिल्ली के गेंदबाजों कसी हुई गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अगले पांच ओवरों पांच विकेट झटक कर तमिलनाडु को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 198 के स्कोर पर रोक दिया। नारायण जगदीशन ने नौ गेंदों में 13 रन और कप्तान वरुण चक्रवर्ती ने पांच गेंदों में 13 नाबाद रनों का योगदान दिया।
दिल्ली के लिए प्रिंस यादव ने तीन और सिमरजीत ने दो विकेट लिये। इशांत शर्मा और सुयश शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित