, Nov. 8 -- नयी दिल्ली, 08 नवंबर वार्ता दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है।

श्रीमती गुप्ता ने आज कहा की दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (ड्यूसिब) को निर्देश दिए हैं कि वह राजधानी की सभी झुग्गी बस्तियों में जाकर सर्वे करे और यह पता लगाए कि वहां कितने परिवार अब भी पारंपरिक चूल्हा या अंगीठी का उपयोग कर रहे हैं। सरकार ऐसे परिवारों को इस प्रकार के जलावन की मुक्ति के लिए उज्ज्वला योजना के अंर्तगत कनेक्शन उपलब्ध करायेगी ताकि परिवार परेशानी से बचें और प्रदूषण पर प्रभावी रोक भी लगे। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए उनकी सरकार युद्ध-स्तर पर कार्य कर रही है। अधिकारियों की टीमें भी सड़कों पर उतर गई हैं। प्रदूषण पैदा करने वाले कारकों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है और हॉटस्पॉट को क्लियर करने के लिए प्रभावी उपाय किए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस सर्वे के आधार पर सरकार ऐसे परिवारों की सूची तैयार करेगी और इन सभी परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिलवाने में भूमिका अदा करेगी ताकि उन्हें लकड़ी, कोयला या अन्य पारंपरिक ईंधन के उपयोग से मुक्ति मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम केवल औद्योगिक या यातायात क्षेत्र तक सीमित नहीं है, बल्कि घरेलू स्तर पर भी इस दिशा में कदम उठाना आवश्यक है। झुग्गी बस्तियों में चूल्हा या अंगीठी से निकलने वाला धुआं न केवल वातावरण को प्रदूषित करता है, बल्कि वहां रहने वाले परिवारों के स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करता है। इसलिए सरकार चाहती है कि हर परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध हो और कोई भी व्यक्ति प्रदूषण फैलाने वाले पारंपरिक साधनों का प्रयोग न करे।

मुख्यमंत्री का स्पष्ट कहना है कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करना उनकी सरकार की प्राथमिकता में शामिल है, इसलिए प्रदूषण को नियंत्रण में लाने के लिए उनकी सरकार पहले से ही युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री का यह भी कहना है कि हॉटस्पॉट को कूल व क्लियर करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। विभिन्न हॉट स्पॉट को प्रदूषण रहित बनाने के लिए प्रभावी उपाय जारी हैं। वहां लगातार पानी की बौछारों का छिड़काव किया जा रहा है, साथ ही धूल रोकने के लिए मैकेनिकल उपाय चल रहे हैं। इन हॉट स्पॉट से जुड़ी सड़कों-फुटपाथों आदि को सीमेंट व अन्य माध्यमों से ठीक किया जा रहा है, ताकि धूल पर रोक लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित