नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह से बदलकर दिल्ली को स्वच्छ , स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल शहर बनाकर एक नयी मिसाल कायम करेंगे।
श्री सूद ने आज जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के महावीर एनक्लेव में साफ सफाई और कूड़ा प्रबंधन को लेकर दौरा किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान पाया कि पंखा रोड पर एक स्थान पर बिल्डिंग का मलवा पड़ा हुआ है जिस कारण इस स्थान पर धूल प्रदूषण और अतिक्रमण हो रहा है। उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं कड़ी फटकार लगाते हुए कहां की वह इमारत के इस मलवे को तुरंत वेस्ट प्लांट में भिजवाए और यह भी सुनिश्चित करें कि आगे से पंखा रोड पर कहीं भी इस प्रकार का कूड़ा न मिले।
शिक्षा मंत्री ने सोलंकी पुल के फुटपाथ और वहां की सड़क का भी निरीक्षण किया । फुटपाथ पर जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए थे और फुटपाथ कई जगह से टूटा हुआ था। उन्होंने पीडब्ल्यूडी और एमसीडी के अधिकारियों को फुटपाथ पर से तुरंत कूड़ा उठाने और फुटपाथ की मरम्मत के लिए भी निर्देश दिए।
श्री सूद ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से यहां आम आदमी पार्टी का विधायक और पार्षद होने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया । उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी आज भी केवल फोटो-ऑप में लगी है । उन्होंने कहा कि हमारी चिंता सिर्फ एक मोहल्ले तक सीमित नहीं है पूरी दिल्ली साफ होनी चाहिए । कूड़े के ढेर दिल्ली की छवि को खराब करते हैं।"उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार में कूड़ा माफिया और ठेकेदारों के बीच में साठ गांठ होने के कारण दिल्ली की कूड़ा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी । अब हम मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में पुरानी व्यवस्था को पूरी तरह से बदलकर दिल्ली को स्वच्छ , स्वस्थ और पर्यावरण अनुकूल शहर बनाकर एक नई मिसाल कायम करेंगे।
श्री सूद ने स्थानीय निवासियों को आश्वस्त किया कि आज निरीक्षण के दौरान जिन क्षेत्रों में जो कमियां पाई गई हैं उनको अधिकारियों के साथ मिलकर जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और जनकपुरी क्षेत्र को दिल्ली का सबसे सुंदर, साफ और स्वच्छ क्षेत्र बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित