बारां , नवम्बर 28 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को बारां जिले के ग्राम पंचायत बिजौरा के गांव बटावदी और ग्राम पंचायत बटावदा में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्री दिलावर ने गांव की गलियों में घूमकर स्थानीय निवासियों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि सफाईकर्मी 10-15 दिन में झाड़ू लगाने आते हैं। रोज सफाई नहीं होती। कचरा उठाने वाली गाड़ी भी नहीं आती।
सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम पंचायत बटावदा में गांव के मुख्य मार्ग पर ही पॉलिथीन का कचरा और गंदगी के ढेर लगे थे। इस पर श्री दिलावर ने जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरीश कुमार को ग्राम विकास अधिकारी और खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
श्री दिलावर ने दोपहर में मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के लिए जाते समय ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित