कोटा , अक्टूबर 02 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित विजयादशमी उत्सव में शामिल होकर शस्त्र पूजन किया एवं भगवा ध्वज को प्रणाम किया।
श्री दिलावर सुबह साढ़े दस बजे संघ स्थान राधा रानी पार्क रंगबाड़ी योजना पहुंचे और पूर्ण गणवेश में संघ स्वयंसेवकों के साथ उत्सव में शामिल हुए और संघ गीत का सामूहिक गान किया।
गीत के सामूहिक गान के बाद शस्त्र पूजन किया गया। इसके बाद ध्वजारोहण हुआ। ध्वजारोहण के बाद ध्वज प्रणाम और फिर औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कार्यक्रम में संघ प्रचारक शिवलहरी सहित स्त्री रोग विशेषज्ञ डा श्रीमती आशा नंदवाना, नरेंद्र काष्ठ विवेकानंद नगर के नगर संघ चालक एवं संघ स्वयंसेवकों के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित