जयपुर , नवंबर 02 -- राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने रविवार को नीरजा मोदी स्कूल की छात्रा अमायरा के घर पहुँच कर परिजनों को सांत्वना दी एवं बच्ची के निधन पर शोक जताया।

श्री दिलावर ने कहा कि यह परिजनों के लिए अपूरणीय क्षति है। अमायरा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने परिवार को ढाढस बंधाते हुए कहा कि पूरे मामले की शिक्षा विभाग जांच करा रहा है। जाँच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

श्री दिलावर ने कहा कि स्कूल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का है, हमने सीबीएसई को भी जाँच के लिए कहा है। सीबीएसई की टीम भी स्कूल की जांच करने आ रही है।

दिवंगत बच्ची के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कई सवाल उठाये और श्री दिलावर से स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित