जयपुर , अक्टूबर 06 -- राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जयपुर के सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में आग लगने की घटना पर गहरा दुख प्रकट करते हुए इसे अत्यंत दु:खद और पीड़ादायक बताया है।

श्रीमती दिया कुमारी ने सोमवार को इस घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त की और कहा कि मरीजों की जनहानि का समाचार अत्यंत दु:खद और पीड़ादायक है। उन्होंने हादसे की सूचना के बाद चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ कार्यक्रम के लिए अपना दौरा स्थगित कर दिया।

उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र ठीक होने की कामना भी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित