नयी दिल्ली , जनवरी 25 -- दिग्गज पत्रकार और ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के पूर्व संवाददाता मार्क टुली का रविवार को नयी दिल्ली में निधन हो गया। वह करीब 90 वर्ष के थे।

ब्रिटिश मूल के इस पत्रकार की ख्याति ऐसी थी कि ब्रिटिश नागरिकता के बावजूद उन्हें 'दिल' से भारतीय कहा जाता था। उनका जन्म 1935 में कोलकाता में हुआ था और वहीं उनका बचपन बीता। फिर वह अपनी स्कूली शिक्षा के लिए दार्जलिंग के बोर्डिंग स्कूल चले गये।

इक्कीस साल की उम्र में वह कॉलेज की पढ़ाई के लिए लंदन चले गये, जहां उन्होंने कैंब्रिज विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने के बाद पादरी बनने के लिए सोचा, लेकिन वह फौज में चले गये। दो साल तक फौज में रहने के बाद और कुछ पठन-पाठन करने के बाद वह पत्रकारिता के क्षेत्र में उतर गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित