चेन्नई , जनवरी 04 -- द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के दिग्गज नेता एवं पार्टी की उच्च स्तरीय कार्य समिति के सदस्य एल. गणेशन का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया।

'एलजी' के नाम से लोकप्रिय श्री गणेशन 92 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। वह उम्रजनित स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे। उन्होंने आज अपने पैतृक जिले तंजावुर स्थित निवास पर अंतिम सांस ली।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राजनीतिक दलों के नेताओं और जनता द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किए जाने के बाद सोमवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

श्री गणेशन 1967, 1971 और 1989 में तीन बार तमिलनाडु विधानसभा के लिए चुने गए थे। उन्होंने 1980 से 1986 तक राज्यसभा सदस्य के रूप में कार्य किया और 2004 में लोकसभा के लिए भी चुने गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित