खरगोन , दिसम्बर 06 -- मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में तीन स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने 10 लाख रुपए मूल्य के गांजे के पौधे जब्त किए गये हैं।

पुलिस अधीक्षक रवींद्र वर्मा ने बताया कि महेश्वर में मुखबिर की सूचना पर कल तीन थाना क्षेत्रों की टीम ने भवन तलाई के कैलाश डाबर व दिनेश डाबर और ग्राम हिंडोला गावड़ी में सुरेश निनामा के खेतों में पृथक पृथक दबिश देकर विभिन्न फसलों के बीच लगाए गए गांजे के पौधे जब्त किये।

उन्होंने बताया कि तीनों कार्रवाई में करीब 2 क्विंटल वजन के 278 गांजे के पौधे जब्त किए गए, जिनका मूल्य करीब 10 लाख रुपए है।

उन्होंने बताया कि प्रकरण दर्ज कर तीनों की तलाश आरंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित