बैतूल, 10 जनवरी वार्ता (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पुलिस ने करीब 10 महीने से फरार अड़ीबाजी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन के निर्देश पर जिले में लंबित और फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस लगातार फरार आरोपियों की तलाश कर रही थी।

पुलिस के अनुसार 27 फरवरी 2025 को फरियादी अफरोज ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी विकास पन्द्राम ने उसके साथ गाली-गलौच और मारपीट कर अड़ीबाजी की। इस पर थाना कोतवाली में अपराध दर्ज किया गया था। घटना के बाद से आरोपी फरार चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित