जयपुर , अक्टूबर 03 -- राजस्थान में पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटटीएफ) और झुंझुनूं डीएसटी ने मिलकर झुंझुनूं जिले में करीब पांच करोड़ रुपये की कीमत का 10 क्विंटल 14 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार देर रात झुंझुनूं के उदयपुरवाटी इलाके में पुलिस दल ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें 10 क्विंटल 14 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक में सवार सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर काे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ये तस्कर यह गांजा ओडिशा से एक कंटेनर में चालक सीट के पीछे बने एक गुप्त चैंबर में छुपाकर ला रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित