जयपुर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि वर्तमान में प्रदेश में कानून व्यवस्था चाक-चौबंद है और अपराधों में लगातार कमी आ रही है, ऐसे में कांग्रेस के लोगों को भ्रम नहीं फैलाना चाहिए।
श्री दिलावर ने गुरुवार रात अपने बयान में यह बात कही। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी अत्याचार के कुल अपराधों में नवम्बर 2023 की तुलना में नवम्बर 2025 में 28.23 प्रतिशत की कमी आई है और नवम्बर 2024 की तुलना में नवम्बर 2025 में 17 प्रतिशत की कमी आई है। इसके अलावा एससी-एसटी अत्याचार के मामलों में अनुसंधान करने के समय में भी काफी कमी आई है और किसी भी प्रकार की आपराधिक घटना की सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई हो रही है और अपराधियों को जेल में बंद किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में तकनीकी जांच क्षमताओं को बढ़ाने और अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की वजह से ही ऐतिहासिक गिरावट दर्ज हुई है। प्रदेश में सुरक्षा विश्वास, विकास का माहौल बना है जो अब कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है। श्री शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में अब जंगल राज नहीं है और न ही अराजकता है और प्रदेश में कानून का राज है।
श्री दिलावर ने कहा कि आमजन की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार लगातार कई बड़े फैसले ले रही हैं, जिससे अपराध के आंकड़ों में गिरावट आई है। राज्य सरकार ने पेपरलीक मामले में एसआईटी जांच, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन, महिला एवं दलित अत्याचार को कम करने सहित विभिन्न मामलों में कई नीतिगत निर्णय लिए हैं, जिनके अपेक्षित परिणाम सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा व सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया गया है। साथ ही, 174 पुलिस थानों में भी महिला डेस्क की स्थापना कर महिला परिवादियों की सुनवाई सुनिश्चित हो रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि संवैधानिक मूल्यों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार और पुलिस कृत संकल्पित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित