दरभंगा , दिसंबर 04 -- बिहार के दरभंगा जिले में दो प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को विभिन्न आरोपों के तहत निलंबित कर दिया गया है।
दरभंगा के जिला शिक्षा अधीक्षक के.एन. सदा के निर्देश पर सिंहवाड़ा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, लालपुर के प्रधान शिक्षक विमल कुमार एवं जाले प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय (कन्या), मुरैठा के प्रधान शिक्षक चंद्रशेखर कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) ने निलंबित कर दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित