अजमेर , नवम्बर 29 -- राजस्थान में अजमेर में जिला प्रशासन और नगर निगम ने शनिवार को दरगाह क्षेत्र में हुए अतिक्रमण और अवैध कब्जों को ध्वस्त किया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम आयुक्त के निर्देशन और जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु की मौजूदगी में निगम के अधीक्षण अभियंता के साथ आए दल बल ने दरगाह क्षेत्र में हो रहे स्थाई अतिक्रमणों को जमींदोज कर दिया। भारी पुलिस जाब्ते के साथ जेसीबी मशीनों का निगम का दस्ता मौके पर पहुंचा और दुकानों को निगम की निर्धारित सीमा के बाहर से हटा दिया।

दरगाह बाजार,धानमंडी, अंदरकोट आदि कई इलाकों में सघन अतिक्रमण हटाओ अभियान दिन भर चला। कुछ इलाकों में प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध भी हुआ, लेकिन माकूल पुलिस इंतजाम के आगे विरोध नहीं टिक सका और कार्रवाई की गई।

निगम के सूत्रों ने बताया कि ख्वाजा साहब के सालाना उर्स से पूर्व दरगाह क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन और नगर निगम ने अभियान को मंजूरी दी थी। इस कार्रवाई से ख्वाजा साहब के सालाना उर्स में आने वाले जायरीनाें को सहूलीयत मिलेगी साथ ही वीआईपी चादर लाने वालों को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। निगम और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई में 200 से ज्यादा स्थानों पर किए गए स्थाई अतिक्रमणों और अवैध कब्जों को हटाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित