दतिया , दिसंबर 15 -- मध्यप्रदेश के दतिया जिले के भांडेर कस्बे में आज कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद जाहिद उद्दीन सिद्दीकी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक (80) पेशे से नोटरी वकील भी थे। घटना आज तड़के की बताई जा रही है। सुबह लगभग 8 बजे जब उनकी पत्नी कमरे में पहुंचीं, तो उन्होंने जाहिद उद्दीन को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन में कोहराम मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

सूचना पर भांडेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। घटनास्थल से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसे जब्त कर लिया गया है। सुसाइड नोट में जाहिद उद्दीन सिद्दीकी ने लक्ष्मीनारायण नामक व्यक्ति को अपनी आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के अनुसार, लक्ष्मीनारायण ग्रामीण बैंक में कार्यरत है और उसने उनसे कई शपथ पत्र बनवाए, जिनका बाद में गलत इस्तेमाल किया गया।

सुसाइड नोट में लिखा गया है कि इन शपथ पत्रों के आधार पर बैंक से फर्जी ऋण लिए गए, जिससे जाहिद उद्दीन सिद्दीकी को लगातार मानसिक तनाव और परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित