कोझिकोड , दिसंबर 11 -- दक्षिण रेलवे ने केरल के कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को किराये पर इलेक्ट्रिक बाइक मुहैया कराने की सेवा शुरू की है।

दक्षिण रेलवे के पलक्कड मंडल की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में कोझिकोड रेलवे स्टेशन पर केरल की पहली इलेक्ट्रिक बाइक (ईवी) रेंटल सेवा की जानकारी दी गयी है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि यात्रियों के लिए पर्यावरण अनुकूल अंतिम बिंदु तक सम्पर्क और आवाजाही के आधुनिक विकल्पों को बढ़ावा देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है। ठेकेदारों को केरल में पहला ईवी बाइक रेंटल लाइसेंस दिया गया है, जिससे सुचारू और नियमों के अनुसार संचालन संभव हो सके। ई-बाइक्स का इस्तेमाल पूरे देश में किया जा सकता है, जिससे यात्रियों को घूमने की पूरी आज़ादी मिलती है।

दक्षिण रेलवे के अनुसार इस बाइक का किराया प्रति घंटा 50 रुपये हैं, जबकि 12 घंटे के लिए 500 रुपये और 24 घंटे के लिए 750 रुपये किराया निर्धारित किया गया। इस सेवा के शुरू होने से आस-पास के शहरों से ट्रेन से आने वाले यात्री को कोझिकोड में सुविधाजनक स्थानीय परिवहन की सुविधा प्राप्त होगी।

रेलवे ने कहा है कि पर्यटकों को इससे शहर के बीच, धरोहर केंद्रों , बाज़ारों और अस्पतालों तक आने-जाने में आसानी होगी। साथ ही उन विद्यार्थियों और पेशेवरों को लाभ होगा, जो तेज़, किफ़ायती और इको-फ्रेंडली परिवहन चाहते हैं। इसके अलावा कम दूरी की यात्रा करने वाले उन लोगों को भी फायदा होगा जो शहर के अंदर कई स्टॉप के लिए ऑटो या टैक्सी पर निर्भर नहीं रहना चाहते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित