गुवाहाटी , नवंबर 22 -- ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 32) और कप्तान टेम्बा बवूमा (नाबाद 36) की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के पहले दिन भोजनकाल तक 55 ओवर में दो विकेट पर 156 रन बना लिये हैं।
आज बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। दक्षिण अफ्रीका ने चायकाल तक एक विकेट पर 82 रन बना लिये थे। इस टेस्ट मैच में चायकाल, लंच से पहले लिया गया है। दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट एडन मारक्रम के रूप में 27वें ओवर में गिरा। मारक्रम ने 81 गेंदों में पांच चौकों की मदद से 38 रन बनाये। चायकाल से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने उन्हें बोल्ड आउट किया। एडन मारक्रम और रॉयल रिकलटन की जोड़ी ने तेज शुरुआत करने का प्रयास किया और कई मौकों पर बाउंड्री लगाई। मारक्रम ने नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर और बुमराह की गेंदों पर चौके लगाये, जबकि रिकलटन ने मोहम्मद सिराज, रेड्डी और सुंदर की गलत गेंदों पर क्रिस्प ड्राइव मारे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित