कोलम्बो , अक्टूबर 21 -- कप्तान लौरा वोल्वार्ट (90), सुने लुस (61) और मारिजान कप्प (नाबाद 68) के शानदार अर्धशतकों तथा नादिन डि क्लर्क की 41 रन की तूफानी पारी से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान के खिलाफ महिला विश्व कप के वर्षा बाधित मुकाबले में निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट पर 312 रन का विशाल स्कोर बना दिया।

रिकॉर्ड के अनुसार, इस टूर्नामेंट में इस मैदान पर 50 ओवरों में सर्वाधिक स्कोर 258 रन रहा है।यहां दक्षिण अफ्रीका ने 40 ओवरों में 312 रन बनाए हैं और लक्ष्य को डीएलएस द्वारा आगे समायोजित किया जाएगा। तंजिम ब्रिट्स टीम की शुरुआत में शून्य पर आउट हो गई, लेकिन वोल्वार्ट और लुस ने लंबे बारिश के अंतराल के बाद दूसरे विकेट के लिए 118 रन जोड़कर टीम की गति निर्धारित की। इसके बाद कप्प और ट्रायोन तथा नादिन डी क्लार्क की 16 गेंदों में 41 रनों की पारी ने दक्षिण अफ्रीका को 300 के पार पहुंचाया। पाकिस्तान की टीम काफी लापरवाह रही और उसने खराब फील्डिंग के अलावा कई कैच भी छोड़े। वे इस मैच में लय में नहीं थे, जो उनके लिए बेहद जरूरी था। केवल नशरा संधू ने ही गेंदबाजी से प्रभावित किया, अन्य ने काफी रन लुटाए। अब उनके सामने एक कठिन चुनौती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित