मनीला , अक्टूबर 17 -- दक्षिणी फिलीपीन क्षेत्र में सुरीगाओ डेल नोर्टे प्रांत में शुक्रवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।

फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्केनोलॉजी एंड सीस्मोलॉजी ने बताया है कि शुक्रवार सुबह महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गयी। संस्थान ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 7:03 बजे महसूस किये गये। इसका केंद्र जनरल लूना नगरपालिका से लगभग 13 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई में था। संस्थान ने कहा कि टेक्टोनिक भूकंप आफ्टरशॉक को ट्रिगर करेगा और महत्वपूर्ण नुकसान पहुंचाएगा। मिंडानाओ क्षेत्र और मध्य फिलीपींस के पड़ोसी प्रांतों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित