नरसिंहपुर , अक्टूबर 04 -- मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक युवक ने थाना परिसर में जहर खा लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जिले के थाना गोटेगांव के परिसर में एक युवक ने कल जहर पी लिया, जिस पर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसको जबलपुर ले जाया गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई।
एसडीओपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस थाना ठेमी निवासी युवक सुरेन्द दुबे (30) ने जहर खाया। उसने पूछताछ में बताया कि वह ससुराल पक्ष की प्रताडना से पीडित होकर जहर खा रहा है। मामले की डायरी ठेमी थाना पहुंचा दी गई है जो मामले की जांच करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित