सहारनपुर , नवंबर 20 -- देश की सबसे बड़ी चीनी मिलों में शामिल त्रिवेणी समूह की देवबंद इकाई ने चालू पेराई सत्र में अभी तक खरीदे गए गन्ने का 11 करोड़ 32 लाख रूपए का भुगतान किया है।

यूनिट हेड पुष्कर मिश्र ने बताया कि हमने समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करने की अपनी परंपरा को बनाए रखते हुए इस सत्र में भी समय पर गन्ना मूल्य भुगतान करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने बताया कि देवबंद चीनी मिल ने पांच नवंबर तक खरीदे गए गन्ने मूल्य का भुगतान के रूप में 11 करोड़ 32 लाख रूपए किसानों को दे दिया है।

श्री पुष्कर मिश्र ने कहा कि हमारी चीनी मिल सदैव ही क्षेत्रीय गन्ना किसानों के हितों का ध्यान रखने में सबसे आगे रहती है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपना गन्ना इधर-उधर ना देकर देवबंद को ही देने का काम करें और चीनी मिल एवं तौल केंद्रों पर साफ-सुथरा एवं ताजा गन्ना ही लेकर आएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित