अगरतला , नवंबर 20 -- त्रिपुरा सरकार ने दो खास शैक्षणिक संस्थानों त्रिपुरा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (टीआईटी) को त्रिपुरा स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी और विमेंस कॉलेज ऑफ अगरतला को त्रिपुरा विमेंस यूनिवर्सिटी में अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने इसके अलावा अलग-अलग सरकारी विभागों में 400 नये पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा की अध्यक्षता में लिये गये इन निर्णयों की घोषणा कैबिनेट प्रवक्ता सुशांत चौधरी ने बैठक के बाद की। कैबिनेट ने बुधवार को अपनी बैठक में टीआईटी और विमेंस कॉलेज ऑफ अगरतला को अपग्रेड करने को मंजूरी दे दी, जो अब पूरी तरह से यूनिवर्सिटी बन जाएंगे। इस कदम के तहत सरकारी सेक्टर में 400 से अधिक पदों का सृजन करना और उन्हें भरना भी शामिल है।
श्री सुशांत चौधरी ने इस बात पर जोर दिया कि त्रिपुरा स्टेट टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनने से स्नातकोत्तर शिक्षा और शोध क्षेत्र में मौके बढ़ेंगे। अभी ऐसे अवसर अधिकतर कुछ निजी विश्वविद्यालय और नेशनल इंस्टिट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एनआईटी) अगरतला ही देते हैं।
त्रिपुरा पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट ने 1958 में कुछ डिप्लोमा कोर्स के साथ अपना सफर शुरू किया था और 2007 में इसे स्नातक स्तरीय पाठयक्रम के साथ टीआईटी बना दिया गया। श्री चौधरी ने कहा, "टीआईटी का दर्जा,आधारभूत ढांचा, संकाय और पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ने के साथ अब यह उस स्तर पर पहुंच गया है जहां इसे टेक्निकल यूनिवर्सिटी बनाने की मांग ने जोर पकड़ा और आखिरकार कैबिनेट ने उच्चस्तरीय तकनीकी शिक्षा का दायरा बढ़ाने के लिए इसे मंजूरी दे दी।"उन्होंने बताया कि लड़कियों को उच्च शिक्षा में अधिक मौके देने के लिए राज्य में महिला यूनिवर्सिटी की मांग लंबे समय से उठ रही थी। वर्ष 2018 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार के सत्ता में आने के बाद से सरकार ने पिछले एक साल में इसके आधारभूत ढांचे और सुविधाओं को अपग्रेड किया है और अब यह यूनिवर्सिटी बनने की स्थिति में पहुंच गया है जिसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी।
उन्होंने कहा कि दोनों बनी यूनिवर्सिटी आने वाले अकादमिक वर्ष से काम करना शुरू कर देंगी और अगले छह महीनों में विभाग वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन और दूसरे पदों पर नियुक्ति सहित सभी प्रशासनिक प्रक्रियाएं पूरे करेगा ताकि अगले सत्र से छात्रों को प्रवेश मिल सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित