अगरतला , अक्टूबर 21 -- त्रिपुरा के खोवाई ज़िले के तेलियामुरा स्थित ट्विरिसा कामी निवासी जनस जमातिया ने जापान की राजधानी टोक्यो में नर्सिंग की नौकरी पाने वाले पहले आदिवासी युवा के रूप में इतिहास रच दिया है।
यह उपलब्धि उन्हें त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त ज़िला परिषद (एडीसी) द्वारा प्रशिक्षण के लिए दिए गए सहयोग से मिली है। एडीसी के मुख्य कार्यकारी सदस्य पूर्ण चंद्र जमातिया, कार्यकारी सदस्य कमल कलाई और समर्थकों के एक समूह के साथ जनस को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देने उनके घर पहुँचे। इस दौरान श्री जमातिया ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप व्यक्तिगत आर्थिक सहायता प्रदान की, उनके पाँच वर्षीय रोजगार अनुबंध में जनस की सफलता की कामना की और युवाओं को वैश्विक अवसरों की तलाश करने के लिए प्रेरित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित