बारां , नवम्बर 22 -- राजस्थान में बारां जिला निर्वाचन अधिकारी रोहिताश्व सिंह तोमर ने शनिवार को जिले में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम में गणना प्रपत्र संग्रहण एवं डिजिटाइजेशन के कार्य में प्रगति की जांच के लिए शाहबाद में निरीक्षण किया।

श्री तोमर ने निरीक्षण में किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज, राउमावि विद्यालय दांता स्थित बूथ क्षेत्र के मतदाताओं से चर्चा करते हुए गणना प्रपत्रों को भरने और उन्हें यथाशीघ्र सम्बन्धित बीएलओ के पास जमा करने को प्रेरित किया। साथ ही बीएलओ एवं पर्यवेक्षकों को भी नियमित रूप से मौके पर जाकर कार्य की निरन्तर प्रगति की जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारी द्वारा गणना प्रपत्र वितरण एवं भरे हुए फार्म का पुनः संग्रहण की स्थिति का अवलोकन भी किया।

यूनिटी मार्च के बाद वह धर्मादा चौराहे पर सड़क किनारे बैठे एक मोची के पास पहुंचे ओर एसआईआर कार्यक्रम को लेकर गणना प्रपत्र भरने को लेकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने परिवार में मतदाताओं की संख्या में बारे में भी पूछा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित