हैदराबाद , दिसंबर 10 -- गूगल और तेलंगाना सरकार ने राज्य में एआई-आधारित उद्यमों को बढ़ावा देने के लिये बुधवार को 'गूगल फॉर स्टार्टअप्स हब' की शुरुआत की।

इस नये सेंटर का मकसद चुनिंदा संस्थापकों को साल भर के लिये मुफ्त को-वर्किंग स्पेस, गूगल एक्सपर्ट्स तक पहुंच और उद्यम निवेशकों के नेटवर्क से समर्थन देकर इस क्षेत्र में 'एआई-फर्स्ट स्टार्टअप्स' के विकास को तेज़ करना है।

तेलंगाना ने खुद को एक वैश्विक नवाचार केंद्र के तौर पर स्थापित करने की महत्वाकांक्षा को मज़बूत करने के लिये यह पहल की है। तेलंगाना सरकार ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि वह गूगल के साथ मिलकर एआई-फर्स्ट स्टार्टअप का समर्थन करेगी प्रतिभाओं का पोषण करेगी और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों के साथ इन्हें जोड़ेगी।

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डी. श्रीधर बाबू के साथ स्टार्टअप्स हब का उद्घाटन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित