Telangana to become global growth engine:Deputy CM BhattiHyderabad, Nov 21 (UNI) Deputy Chief Minister Bhatti Vikramarka Mallu said Telangana is preparing to position itself as a global growth engine, with education, skills and employment identified as top priorities in the Telangana Rising 2047 Vision Document. He was speaking at the inaugural ceremony of the Diamond Jubilee celebrations of Jawaharlal Nehru Technological हैदराबाद, 21 नवंबर (वार्ता) तेलंगाना के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रम मल्लू ने शुक्रवार को कहा कि तेलंगाना खुद को वैश्विक विकास इंजन के रूप में स्थापित करने की तैयारी कर रहा है और'तेलंगाना राइजिंग 2047 विजन डॉक्यूमेंट' में शिक्षा, कौशल एवं रोजगार को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गयी है।

जवाहरलाल नेहरू प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेएनटीयू) के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह में संस्थान के छह दशक लंबे सफर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि इस संस्थान ने लाखों इंजीनियर, नवोन्मेषक और प्रशासक तैयार किए हैं, जिन्होंने राष्ट्र के प्रगति में योगदान दिया है।

श्री मल्लू ने जेएनटीयू को "राष्ट्रीय संपत्ति" बताते हुए कहा कि यह विश्वविद्यालय तेलंगाना के नवोन्मेष हब बनने के सपने को लगातार आगे बढ़ा रहा है। 215 कॉलेज और 3.5 लाख छात्रों से संबद्ध यह विश्वविद्यालय राज्य के तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तेलंगाना में तकनीकी शिक्षा को आधुनिक बनाया जा रहा है। इसके लिए यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी जैसे कदम उठाए जा रहे हैं तथा 104 आईटीआई को एडवांस्ड टेक्नोलॉजी सेंटर में बदला जा रहा है। शिक्षा को निवेश बताते हुए उन्होंने आश्वासन दिया कि जेएनटीयू से जुड़े सभी मुद्दों- भूमि पट्टे, किराया संबंधी मामले, संपत्ति कर में छूट और आधारभूत ढांचा विकास-को सरकार सकारात्मक रूप से हल करेगी।

उन्होंने छात्रों से नवोन्मेष, कौशल विकास और उद्यमिता पर ध्यान देने की अपील करते हुए कहा कि तेलंगाना स्टार्टअप का बड़ा हब बनने को तैयार है। वर्ष 2027 तक भारत में 1,000 से अधिक यूनिकॉर्न होने की संभावना है, इसलिए जेएनटीयू के छात्र नौकरी लेने वाले नहीं, नौकरी देने वाले बनें। इसरो से लेकर टेस्ला तक जेएनटीयू के पूर्व छात्रों के योगदान और मजबूत एलुम्नाई नेटवर्क का जिक्र करते हुए उप मुख्यमंत्री ने छात्रों से ईडीसी, जे-हब और टेक बिजनेस इनक्यूबेटर जैसी सुविधाओं का पूरा उपयोग करने को कहा।

उन्होंने छात्रों को व्यर्थ के विचलनों से दूर रहने की सलाह देते हुए कहा, "किताबों, लैब, मेंटर और अवसरों के करीब रहो।" भविष्य उनका है जो नवोन्मेष करते हैं। पाठ्यक्रम सुधार, इंटर्नशिप, उद्योग साझेदारी और कोर इंजीनियरिंग शाखाओं को मजबूत करना तेजी से बदलती दुनिया के लिए जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित