हैदराबाद , दिसंबर 11 -- तेलंगाना के औषधि नियंत्रक प्रशासन (डीसीए) ने हनमकोंडा के मैत्रीश्री फर्टिलिटी सेंटर में बिना लाइसेंस वाले परिसर पर छापेमारी कर 5.82 लाख रुपये मूल्य की दवाइयां जब्त की हैं।
विश्वसनीय सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रक प्रशासन को 10 दिसंबर को परिसर की छापेमारी में अवैध रूप से जमा की गई 35 तरह की दवाएं मिली, जिन्हें मौके पर जब्त कर लिया गया। इन दवाओं में बांझपन के उपचार के लिए आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले स्टेरॉयड और हार्मोन प्रीपरेशन शामिल थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित