मैहर , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले मे आज एक तेज रफ्तार यात्री बस अनियंत्रित होकर खेत मे जा घुसी।
हादसे मे एक दर्जन लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मैहर स्टेट हाईवे क्रमांक 11 पर सोनवारी के पास सुबह मैहर से बरही जा रही एक निजी यात्री बस सड़क पर बने गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर पास के खेत में जा घुसी। हादसे में बस में सवार लगभग आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गये।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार अधिक थी और अचानक सामने दिखे गड्ढों से बचने के प्रयास में ड्राइवर का स्टियरिंग पर से नियंत्रण छूट गया। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से बस से बाहर निकाला गया और उन्हें मैहर सिविल अस्पताल भेजा गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही मैहर पुलिस मौके पर पहुंची और बस को क्रेन की मदद से खेत से बाहर निकलवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने लंबे समय से स्टेट हाईवे पर बने गड्ढों की समस्या की ओर ध्यान दिलाते हुए सड़क की खराब हालत को हादसे का मुख्य कारण बताया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित