बैतूल , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में सड़क हादसे ने दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दीं।

सारणी थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के दो दोस्त आज बाइक से जा रहे थे, तभी विक्रमपुर-घोघरी मार्ग पर धंसेड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। हादसा इतना भयावह था कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

मृतकों की पहचान पिपरी निवासी शुभम (22) और श्याम (18) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों किसी निजी काम से एक ही बाइक पर सवार होकर निकले थे। रास्ते में तेज गति के कारण बाइक संतुलन खो बैठी और सड़क पर जा गिरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित