सीहोर , नवंबर 19 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के इछावर क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मारकर दो जिंदगियां छीन लीं।

जिले के गुराड़ी गांव के कुख्यात जोड़ पर हुई ये टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक हवा में उछलकर कई फीट दूर जा गिरी।

पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान शमापुर निवासी सरकारी शिक्षक हनुमत सिंह ऊईके (55) और उनके साथी ज्ञान सिंह (50) पिता देवी सिंह के रूप में हुई है। दोनों रोज की तरह बाइक से धाईखेड़ा जा रहे थे।

हादसे के बाद से गांव में मातम का सन्नाटा पसरा है। इसी बीच ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क पर न स्पीड ब्रेकर है, न चेतावनी बोर्ड। पहले भी यहां कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन हर बार कागजी कार्यवाही तक ही सीमित रह गया। दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया।

इछावर थाना प्रभारी पंकज वाडेकर ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है, पर गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित