मैहर , दिसम्बर 30 -- मध्यप्रदेश के मैहर जिले में सोमवार देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर तिलौरा गांव के निकट एक तेज रफ्तार जीप सड़क किनारे खड़े कंटेनर वाहन से टकरा गई। इस हादसे में जीप चालक सहित एक महिला की मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कटनी से प्रयागराज अस्थि विसर्जन के लिए जा रहे लोगों की जीप मैहर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलौरा गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जीप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे में जीप चालक जतन सिंह और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। सभी घायलों को मैहर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित