मुंबई, सितंबर 30 -- रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार तेजी के साथ खुले।

बीएससी का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 176.83 अंक की बढ़त के साथ 80,541.77 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 58.59 अंक यानी (0.07 प्रतिशत) की तेजी में 80,423.73 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 57.05 अंक चढ़कर 24,691.95 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 28.15 अंक यानी 0.11 प्रतिशत ऊपर 24,663.05 अंक पर रहा। सार्वजनिक बैंकों और धातु समूह में ज्यादा तेजी रही। वहीं, एफएमसीजी, रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और ऑटो समूह के शेयरों में बिकवाली हावी रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफसी बैंक, इटरनल, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर बढ़त में थे। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी और आईटीसी के शेयरों में गिरावट बनी हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित