मुंबई, 11 दिसंबर 11 (वार्ता) महाराष्ट्र के वन मंत्री गणेश नाइक ने राज्य में तेंदुओं के हमलों को रोकने के लिए वन क्षेत्रों में एक करोड़ रुपये मूल्य की बकरियों को छोड़ने की योजना का प्रस्ताव रखा है, ताकि तेंदुओं को लगातार भोजन मिल सके और वे इंसानी बस्तियों का रुख कम करें। एक अधिकारी ने गुरुवार को इस गैरपरंपरागत योजना की पुष्टि की।

श्री नाइक ने हाल ही में कहा है कि जब तेंदुए के हमले में चार लोगों की मौत होती है, तो राज्य सरकार मुआवजे के तौर पर एक करोड़ रुपये देती है। उन्होंने कहा, "बार-बार मुआवजा देने के बजाय, हम उसी राशि का उपयोग जंगल में बकरियां छोड़ने के लिए करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि तेंदुओं को अपने प्राकृतिक आवास में ही भोजन मिल सके।" उन्होंने इस प्रस्ताव को दीर्घकालिक समाधान बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित