सीतापुर , नवंबर 19 -- उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के थाना सधना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामपुर खेवटl में बुधवार सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में बकरी का शिकार करने की लालच में तेंदुआ फंस गया।
ग्रामीणों ने फोन पर वन विभाग को सूचना दी। वन दरोगा अनिल यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी डी.एफ.ओ. नवीन खंडेलवाल ने आज पत्रकारों को बताया कि थाना संधना क्षेत्र अंतर्गत नदी की तराई के क्षेत्र में तेंदुए का विचारण लगभग एक माह से देखा जा रहा था. इसको देखते हुए रामपुर क्षेत्र में एक पिंजरा लगवाया गया था, लेकिन वह तेंदुआ अभी तक जाल में नहीं फंसा था। सुबह वह बकरी का शिकार करने की लालच में पिंजरे में आकर कैद हो गया। उसका पशु चिकित्सा अधिकारी से परीक्षण कराया जा रहा है और शासन के निर्देशानुसार जहां उसको ले जाना है, वहां पहुंचा जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी है कि सतर्कता पूर्वक खेतों में काम करें. अकेले खेतों में न जाए. छोटे बच्चों को खेतों में न भेजें एवं आग जलाए रखें जिससे जंगली जानवर नजदीक नहीं आते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित