सिडनी , जनवरी 06 -- एलेना रिबाकिना ने मंगलवार रात ब्रिस्बेन इंटरनेशनल में चीन की झांग शुआई का सफर खत्म कर दिया और चीनी अनुभवी खिलाड़ी को 6-3, 7-5 से हराकर तीसरे राउंड में जगह बनाई।
दुनिया की नंबर 79 खिलाड़ी झांग को 26 साल की तीसरी सीड खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन वार्म-अप इवेंट के सेंटर कोर्ट पर एक घंटे और 12 मिनट में हरा दिया।
36 साल की खिलाड़ी, जिन्होंने ब्रिस्बेन में पहले ही दो तीन-सेट के क्वालिफाइंग मैच और एक तीन-सेट का पहले राउंड का मैच खेला था, पहले सेट में 5-1 से पीछे हो गईं, लेकिन अगले सात में से पांच गेम जीतकर रिबाकिना पर दबाव बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित