भरतपुर , अक्टूबर 01 -- राजस्थान में धौलपुर में 69वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में 17 और 19 वर्षीय छात्र-छात्रा वर्ग के खिलाड़ियों ने इंडियन, रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी में अपना हुनर दिखाया।
प्रतियोगिता के रिकर्व राउंड 19 वर्ष छात्र वर्ग में जयपुर प्रथम के तन्मय सिंघाटिया ने 605 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। जयपुर द्वितीय के मिरव शर्मा 593 अंकों के साथ दूसरे और हनुमानगढ़ के सौरभ निवाड़ 590 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
रिकर्व राउंड 19 वर्ष छात्रा वर्ग में कोटपुतली बहरोड़ की डोरिस खटाना ने 579 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। जोधपुर की दुर्गेश्वरी राठौड़ 466 अंकों के साथ द्वितीय और जयपुर की नियती भारद्वाज 442 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित