भरतपुर , अक्टूबर 21 -- राजस्थान में डीग के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र में दौदड़ी गांव के जंगलों से पुलिस ने करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार करके उनसे पांच एंड्रॉयड फोन और पांच फर्जी सिम कार्ड बरामद किये हैं।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस कार्रवाई में दो बाल अपचारियों को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किये गये ठग सोशल मीडिया पर फर्जी सिम का उपयोग करके लड़कियों के नाम से अकाउंट बनाते थे। वे उम्रदराज लोगों से दोस्ती करते, उनका व्हाट्सएप नंबर लेते और फिर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग के जरिए ठगी करते थे।
पुलिस के अनुसार ये ठग अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके हैं। उन्होंने दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित