राजकोट , दिसंबर 31 -- अमित हरिराम पासी (127), नित्य पंड्या (122) और कप्तान क्रुणाल पंड्या (नाबाद109) की शतकीय पारियों के दम पर बड़ौदा ने बुधवार को विजय हजारे ट्राफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट पर 417 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
आज यहां हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा के लिए नित्य पांड्या और अमित हरिराम पासी की सलामी जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 230 रन जोड़े। 30वें ओवर में ए वरुण गौड़ ने अमित हरिराम पासी को आउट कर इस साझेदारी का अंत किया। अमित हरिराम पासी ने 93 गेंदों में 12 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए 127 रनों की शतकीय पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान क्रुणाल पंड्या ने नित्य पंड्या के साथ पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट लिए महज आठ ओवरों में 104 रनों की साझेदारी हुई। 38वें ओवर में तनय त्यागराजन ने नित्य पंड्या को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। नित्य पंड्या ने 110 गेंदों में 12 चोके और एक छक्का लगाते हुए 122 रन बनाये। इसके बाद 40वें ओवर में बड़ौदा ने जितेश शर्मा और विष्णु सोलंकी को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। बड़ौदा ने निर्धारित 50 ओवरों में चार विकेट पर 417 रनों का स्कोर बनाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित