नोएडा , नवंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा फेस एक थाना पुलिस ने फ्लिपकार्ट की गाडी से सामान चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सामान की बिक्री करने वाली कंपनियों के सामान चोरी की शिकायत प्राप्त हुई और करीब एक माह पहले चिराग ट्रांसपोर्ट की गाडी में से फ्लिपकार्ट का सामान दिल्ली स्थित कालिंदी कुंज के पास से चोरी किया गया था,जिसके पश्चात पुलिस टीम का गठन किया गया और छानबीन की कार्रवाई में जुट गई।

छानबीन के तहत पुलिस टीम ने एक महीने से अधिक समय में दिन रात लगातार जांच के अंतर्गत कई सीसीटीवी खंगाले और मैनुअल इंटेलिजेंस, सर्विलांस संयुक्त प्रयास से ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर किए जाने वाले सामानों को चोरी करने वाले एक गिरोह के मास्टरमाइंड सहित तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया, जिनके द्वारा ऑनलाइन सामान विक्रेता फ्लिपकार्ट, ब्लिंकिट जैसी कंपनियों के सामान लदी गाड़ियों से सामान चोरी कर अपने अन्य गाड़ियों में शिफ्ट कराकर क्षेत्र अनुसार तथा सामान अनुसार पहले से निर्धारित अपने लोगों के हाथों चोरी के सामानों को दिल्ली एनसीआर सहित विभिन्न राज्यों में जाकर बेचते हैं, उससे प्राप्त पैसों को आपस में बराबरी हिस्से में बांटते थे।

उन्होंने बताया कि गिरोह के चोर एक समूह में चोरी करने के बाद सामान को बेचने सप्लाई करने तक कार्य को अंजाम देते थे। इनके द्वारा आस पास के कई जनपदों शहरों से इस तरह के कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

गिरोह के मुख्य सरगना सहित तीनों चोरों की निशानदेही से चोरी का तकरीबन 20 लाख के सामान सहित अवैध हथियार बरामद हुए है और मुख्य सरगना पहले से कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस चोरों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर इन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित