सीहोर , नवंबर 05 -- मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के जमोनिया तालाब में डूबे जिला जेल प्रहरी अजय पठारिया की आज सुबह से एक बार फिर तलाश शुरू कर दी गई है।

मंगलवार देर शाम अंधेरा होने के कारण सर्चिंग ऑपरेशन रोकना पड़ा था, लेकिन आज सुबह एसडीआरएफ टीम ने खोजबीन शुरू कर दी है।

मंडी पुलिस के अनुसार जेल प्रहरी अजय पठारिया कल शाम पुलिस लाइन स्थित एक महिला आरक्षक के साथ तालाब पर घूमने गए थे। इस दौरान वे नहाने के लिए तालाब में उतरे और दुर्भाग्यवश गहरे पानी में जाने के कारण डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही मंडी पुलिस और स्थानीय गोताखोर मौके पर पहुंचे और तलाश शुरू की, लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। बाद में एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित