पटना , नवंबर 14 -- बिहार विधानसभा चुनाव में तारापुर विघानसभा सीट से राज्य सरकार के उप मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अरूण कुमार को 45543 मतो से पराजित किया।
भाजपा उम्मीदवार श्री चौधरी को 122480 मत मिले वहीं राजद प्रत्याशी श्री कुमार को 76637 मत प्राप्त हुये।
तारापुर सीट पर सम्राट चौधरी के पिता और पूर्व सांसद शकुनी चौधरी का दबदबा रहा है। तारापुर विधानसभा सीट पर शकुनी चौधरी ने 25 वर्षो तक अपना वर्चस्व बनाये रखा। श्री चौधरी ने इस सीट से वर्ष 1985,1990, 1995, 2000, फरवरी 2005 और अक्टूबर 2005 के चुनाव में जीत हासिल की थी हालांकि वर्ष 2010 के चुनाव में जदयू उम्मीदवार नीता चौधरी ने राजद उम्मीदवार शकुनी चौधरी को पराजित कर उनका विजयी रथ रोक दिया। इस सीट से शकुनी चौधरी की पत्नी और सम्राट चौधर की मां पार्वती देवी भी विधायक बनी है। वर्ष 1998 में खगड़िया लोकसभा सीट से शकुनी चौधरी सांसद बने थे। सांसद बनने के बाद शकुनी चौधरी ने तारापुर सीट छोड़ दी थी। रिक्त हुयी तारापुर सीट पर वर्ष 1998 के उपचुनाव में पार्वती देवी ने जीत हासिल की थी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित